Facebook ने कुछ समय पहले ऐलान किआ था कि डेस्कटॉप पर उसका डिज़ाइन बदलने वाला है। अब यह लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट दुनियाभर में एक नए अवतार में आ गया है। मार्च महीने में फेसबुक ने अपने कुछ यूज़र्स के लिए डेस्कटॉप डिज़ाइन को रीडिज़ाइन कर के कुछ यूज़र्स के लिए रोलआउट किया था, लेकिन अब इस अपडेट के बाद हर यूज़र के फेसबुक को नए अवतार में इस्तेमाल कर सकते हैं। फेसबुक ने नए डेस्कटॉप डिज़ाइन के बारे में पिछले साल F8 में बताया था, जो कि डार्क मोड के साथ आने वाला था। यह नया इंटरफेस अपने पिछले वर्ज़न के मुकाबले में ज्यादा तेज़ और इस्तेमाल करने में ज्यादा आसान है।
Facebook.com के इस अपडेट के बाद स्ट्रीमलाइन्ड नेविगेशन और ज्यादा सुधार आया है। इतना ही नहीं यह अब वीडियो, गेम व ग्रूप्स को ढूंढने के काम को भी अधिक आसान बनाता है। फेसबुक यह दावा करता है कि होम पेज व अन्य पेज भी बहुत तेज़ी से लोड हो रहे हैं, जिसका आप मोबाइल इस्तेमाल की तरह अनुभव कर सकते है।
खबरों के मुताबिक, यह नया डिज़ाइन डार्क मोड option के साथ आता है, जिसे कि यूज़र्स जब भी उन्हें जरूरत पड़े डार्क मोड में स्विच कर सकते है। यह डार्क मोड स्विच आपको ऊपर दाये हिस्से के ड्रॉपडाउन मैन्यू में मिलेगा, जिसका इस्तेमाल आप आंखों पर पड़ने वाले ज्यादा लाइट को कम करने के लिए कर सकते हैं।
अब हम इस डिज़ाइन के बारे में कुछ जानते है –
नए डेस्कटॉप डिज़ाइन में दायीं ओर यूजर का प्रोफाइल दिखेगा, प्रोफाइल के नीचे COVID-19 Information Centre पेज है। इसके अलावा अब ऑनलाइन फ्रेंड्स लिस्ट दायी ओर दिखेगी और फेसबुक फीड बिलकुल बीचोबीच दिखाई देंगे।
इसके अलावा, फेसबुक के टॉप पैनल में आपको ‘+’ साइन दिखेगा, पोस्ट करने के साथ साथ आप इसकी सहायता से फेसबुक पर इवेंट, पेज, ग्रूप बना सकते है, यहां तक कि इस साइन से विज्ञापन बनाने की सुविधा भी आसानी से मिलेगी। फेसबुक ने अपने ब्लॉग में यह भी बताया कि यूज़र ग्रूप बनाने के बाद उसको रियल टाइम में प्रिव्यू के जरिये देख सकते हैं कि वो मोबाइल में कैसा दिखता है। फेसबुक के टॉप पैनल पर Watch का सेक्शन में आपकी व्यूविंग हिस्ट्री के आधार पर वीडियो की लिस्ट सुझाई गई होगी। इस के साथ ही एक नया ‘Gaming’ का ऑप्शन भी टॉप पैनल दिखाई देता है, जिसमें गेम की लिस्ट दी गई है जिन्हें यूज़र्स अपने खाली समय मे खेल सकते हैं।
चैट विंडो से लेकर प्रोफाइल तक सब कुछ फेसबुक डेस्कटॉप पर रीडिज़ाइन किया गया है, और जैसे कि हमने बताया इस फीचर को पहले मार्च में कुछ यूज़र्स के लिए रोलऑउट किआ गया था, लेकिन अब दुनियाभर के सभी यूज़र्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।